The CSK team members are taking part in the intra-squad matches since, and during one such game on Wednesday, 22-year-old CSK youngster Harishankar Reddy bowled a beauty to dismiss captain Dhoni. He castled MS Dhoni's leg-stump with a ball which moved in sharply towards the right-hander. MS Dhoni kickstarted the preparations for the forthcoming IPL 2021 earlier this month.
आइपीएल की तैयारियों के मद्देनजर चेन्नई के सभी खिलाड़ी चेन्नई में अभ्यास कर रहे हैं। कभी नेट्स में तो कभी मैदान पर उतरकर खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। इसी दौरान का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हरीशंकर रेड्डी को देखा जा सकता है, जो एमएस धौनी का लेग स्टंप उखाड़ फेंकते हैं। इतना ही नहीं, एमएस धौनी का लेग स्टंप काफी दूर जाकर गिरता है, जिसे देख हर कोई चौंक जाता है।हरीशंकर रेड्डी ने साल 2018 में टी20 क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम के लिए डेब्यू किया था, लेकिन पहली बार उनको आइपीएल में खरीदा गया है।
#IPL2021 #MSDhoni #HarishankarReddy